रानीतराई: पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले धर्म नगरी कौही में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय 2 से 6 मार्च तक पाटेस्वर धाम के परमपूज्य श्री बालयोगी बाबा जी के पावन सरंक्षण एवं परम पूज्य बालयोगेश्वर संत श्री राम बालक दास महात्यागी के कुशल संचालन एवं धर्म नगरी कौही व क्षेत्र वासियों के सहयोग से विश्व कल्याण के लिए पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवम शिव कथा का आयोजन होना है कौही में होने वाले महायज्ञ को सफल बनाने आस पास के गांव में राम बालक दास जी लोगो से मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाने प्रेरित कर रहे है।
इसी कड़ी में ग्राम कुर्मी गुंडरा पहुंचे संत राम बालक दास जी का सरपंच पार्वती आडिल ,खिलावन देवांगन, सुदर्शन साहू, युगल किशोर आडिल, अमर सिंह वर्मा, पवन वर्मा, हेमनाथ वर्मा, खम्हन बीजौरा, टोकेंद्र वर्मा ,सोमन वर्मा, लखन ठाकुर, योगेंद्र देवांगन, मोंगरा वर्मा के अलावा ग्रामिणजनो ने महाराज जी का आरती लेकर स्वागत किया साथ ही महायज्ञ के लिए तन मन धन से सहयोग करने वचन दान दिया।
युगल किशोर आडिल ने बताया की कौही में होने वाली महायज्ञ की तैयारी व्यापक रूप से चल रही है जिसमे कुर्मी गुंडरा के भक्तजन तन मन धन से सहयोग करने संकल्पित है साथ ही प्रतिदिन चलने वाले महाभंडारा के लिए अन्न दान भी किया जा रहा है।