रानीतराई। इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब केसरा के तत्वाधान में स्व मधुकर राव दानी ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति,सार्थक दानी,सिद्धार्थ दानी,देवकुमार निषाद पूर्व सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड,कमलेश वर्मा सरपंच,डा ईश्वर निषाद अध्यक्ष अ पि वर्ग,अशोक साहू सरपंच,तेजराम सिन्हा ने पूजा अर्चना कर किया।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि केसरा में निरंतर प्रतिभा निखारने विविध आयोजन होते रहते है।युवा पीढ़ी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।
इस अवसर पर लक्की सिन्हा,युवराज निषाद,चेतन ठाकुर,नरेश देवांगन,ज्योतिष निषाद, डूमेश्वर, दानेश्वर,टाकेश्वर,वेदप्रकाश,शुभम ठाकुर,ताम्रध्वज निषाद,नरेंद्र निषाद,जितेंद्र यादव,राजेश निषाद,दिलेश्वर,जग्गू निषाद,संतू सिन्हा सहित आयोजक समिति के सदस्य,ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।