पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारधी एवं पचपेड़ी में जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता व ग्राम खम्हरिया में रामचरित मानस गान कार्यक्रम में किसान नेता राकेश ठाकुर शामिल सामिल हुए।
श्री ठाकुर ने धार्मिक मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा की जगतजननी मां अंबे हम सबके आराध्य देवी है हम सब उनके छत्र साया में जीवन यापन करते हैं भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं जिसके बताए हुए मार्ग पर हम सब को चलने की आवश्यकता है।
इस दौरान ललित सिन्हा, राहुल वर्मा, डिगेश साहू,संदीप निर्मलकर, कमांडो सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, दिनेश साहू, लीलाधर वर्मा, सुरेश यदु, डोनेश टंडन, नरोत्तम सिंगौर, संतोष टंडन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।