रानीतराई: पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में चल रहे श्री राम कथा के द्वितीय दिवस में कथावाचक सुश्री गोपिकेश्वरी के श्री मुख से बताया कि सती माता शंकर जी के आज्ञा का उलंघन करके बिना आमंत्रण के अपने पिता दक्ष प्रजापति के घर गयी तो वहा बहुत अपमानित हुयी और स्वयं के शरीर को भी भस्म करना पड़ा।इसलिए बिना आमंत्रण के किसी के घर किसी भी जीव को नहीं जाना चाहिए चाहे वह अपनी स्वजन ही क्यों न हो। फिर शिव पार्वती की शादी उत्सव मनाया गया ,भगवान शिव पार्वती के विवाह का उपस्थित भक्त जनों ने आनंद उत्सव मनाया।
आज श्री राम कथा स्थल पर इतवारी साहू ,दूज राम साहू ,सेवक राम यदु , ,आलोक बंछोर ,श्रीमति बसंती वर्मा ,सरपंच निर्मल जैन आयोजक समिति सदस्य धनराज साहू ,अशोक शर्मा पूर्व जनपद सदस्य, जितेंद्र धुरंधर , प्रशान्त तिवारी ,नीलमणि साहू ,सुआंजना चक्रधारी ,सरोज साहू , प्रिया चक्रधारी ,सीमा धुरंधर ,वीरेंद्र बंछोर , पंच राम चक्रधारी ,सालिक चक्रधारी , सहित श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।