मां परमेश्वरी के आशीर्वाद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरपा देवांगन समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरा किया…अशोक साहू
सूरपा देवांगन समाज सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन।
जामगांव आर।ग्राम सुरपा में विधायक मद से देवांगन समाज सामुदायिक भवन निर्माण(11.50 लाख)की स्वीकृति मिली है।जिसका भूमिपूजन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,नीलकंठ शुक्ला महामंत्री,रिखी नारंग सेक्टर प्रभारी,रूपचंद देवांगन इकाई अध्यक्ष,देवानंद देवांगन स्थानीय देवांगन समाज अध्यक्ष,संतोष देवांगन बूथ अध्यक्ष के करकमलों से मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर किया गया।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने स्थानीय देवांगन समाज की वर्षों पुरानी मांग सामाजिक भवन की स्वीकृति मां परमेश्वरी की असीम कृपा से माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक भूपेश बघेल जी ने दी है।पाटन विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में हर वर्ग,समाज,संस्कृति,परंपरा को कायम रखते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल में लगातार किए है।
आभार सरपंच रेखा सरोज साव ने किया।
इस अवसर पर डा सरोज साव, कोतवार रूपेंद्र दास मानिकपुरी,मुरली प्रसाद,तेजराम,संतोष,शिवराम,नरेंद्र,तिहारू,मोहन,पवन, पंचराम,समारु,देवव्रत,शेखर,डोमन,पूजा देवांगन,सुषमा,सीता,रिंकी देवांगन,संध्या,रीना देवांगन एवम समस्त देवांगन समाज,पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।