रानीतराई: एनोश साहू ने AAROHAN_2024 तीरंदाज़ी चैंपियनशिप श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर में “आरोहण” अंतरराजकीय स्पोर्ट्स एंड कल्चर फेस्ट में दुसरा स्थान सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
एनोश कुमार साहू ग्राम कौही निवासी महेश साहू के पुत्र हैं जो स्वर्गीय कोदुराम वर्मा धनुर्विद्या अकादमी रायपुर में प्रशिक्षित प्रतिभागी तथा बीसीए का छात्र है।
2023 में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। आपको बता दें एनोस कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य कामना की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ,ग्राम पंचायत कौही के सरपंच मनोरमा टिकरिहा,ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन ने दी है।