बच्चों को भोजन का दान महादान है अमित हिरवानी मटंग स्कुल में बच्चों को मिला न्यौता भोजन

सेलुद 06 मार्च  : विकास खंड पाटन अंतर्गत शा. प्रा. शाला शाला मटंग में ग्रामीण श्री कमल नारायण बारले ने अपनै पत्नी श्रीमती सावित्री बारले पुत्र हर्ष बारले सहित गिरौदपुरी धाम में मेला के समापन दिवस के अवसर पर बच्चों को न्योता भोज कराया।उन्होंने इस दिवस को यादगार बनाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला के समस्त छात्र छात्राओं व पुरे शिक्षक स्टॉफ को न्योता भोजन कराया गया ।

इस न्यौता भोज में पूड़ी खीर मटर पनीर की सब्जी दाल सलाद पापड परोसा गया। इस पर समस्त शिक्षक स्टॉफ, रसोइया ग्रामीण जन सहित छात्र छात्राओं ने न्यौता भोज कराने के कार्य को सराहा । नव निर्वाचित सरपंच अमित हिरवानी ने न्योता भोज के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि छ.ग. सरकार द्वारा बच्चों के हित में बेहतरीन प्रयास किया रहा है। मध्यान भोजन के जगह पर खीर, पूड़ी, बड़ा, हत्वा सहित सुपोषित भोजन मिला तो बच्चों में इसका गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है । भोजन को रुचिकर बनाने के साथ साथ संपूर्ण आहार प्रदान करने यह योजना लाई गई है। ग्राम के कोई भी व्यक्ति, समाज मा समूह अपनी स्वेच्छा से भोजन करवा सकते हैं इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को भोजन का दान महादान हैं। शासन की इम योजना का चहुंओर सराहना हो रही है। सरकार की महती योजना न्योता भोज का असर दिख रहा है। बच्चों में कुपोषण खत्म करने के इस उपाय की आम जनता में सराहना कर रही है। इस योजना से बच्चों के कुपोषण को खात्मा करने में कारगर साबित होगा।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री एम के मिथलेश सरपंच अमित हिरवानी कमल नारायण बारले सावित्री बारले हर्ष बारले धर्मेन्द्र बंछोर शिक्षक बलराम वर्मा धरोहर टोडर रसोइया संतोषी वर्मा सरस्वती वर्मा सफाई कर्मचारी तामेश्वरी अग्रवाल संकुल समन्वयक भगवानी राम साहू शाला समिति अध्यक्ष हितेश कुमार वर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

अमलेश्वर ; हार्टफुलनेस योगाश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय, योगगुरु से किया मुलाकात,मनोयोग में हुए शामिल

दुर्ग ; आज 22 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय दुर्ग जिला पाटन विधानसभा के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योगाश्रम में योगगुरु कमलेश...

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है