जिला सर्वोदय मंडल ने करेला में गौरक्षक बलिदानी अच्युत देशपांडे की 26वीं पुण्यतिथि मनाई

पाटन 15 मई । जिला सूर्योदय मंडल  दुर्ग के तत्वाधान में गौरक्षक बलिदानी अच्युत देशपांडे काकाजी की 26वीं स्मृति दिवस पाटन विकास खंड ग्राम करेला के स्कूल प्रांगण में 14 मई को मनाया गया।व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा उड़ान भाषण,वृद्ध जनों के भविष्य पर विशेष चर्चा एवं निराकरण पर विचार गोष्ठी  किया गया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोदय मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के.एल.शांडिल्य रहे  अध्यक्षता जिला सर्वोदय मंडल के दुर्ग जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने किया,विशिष्ठ अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष  विष्णु प्रसाद ताम्रकार,जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद सदस्य रवि कुमार सिन्हा,सरपंच लेखनी वर्मा,विष्णु ताम्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष,इंद्रकुमार वर्मा,श्यामलाल साहू,अरविंद वर्मा,रूखमणी साव,रामनाथ साहू सरपंच उपस्थित रहे।
सर्वोदय मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के.एल.शांडिल्य ने मुख्य आतिथ्य के आसंदी से अच्युत जी के गौ रक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान की विस्तार से जानकारी दिया।विशिष्ठ अतिथि ज़िप दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू ने गौ रक्षक अच्युत देशपांडे काका को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि काकाजी महात्मा गांधी जी के बाद विनोबा भावे से बहुत प्रभावित रहे ,वे गौ माता की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।वर्तमान परिवेश में गौवंश की हत्या बहुत ही चिंतनीय विषय है जिसका हम सबको मिलकर भारत देश में अलख जगाने की आवश्यकता है।
पुण्यतिथि के आयोजन में आसपास के सर्वोदय कार्यकर्ता उपस्थित रहे,प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई फिर गौ माता को खिचड़ी  खिलाई गई। तत्पश्चात सभी ने सर्वधर्म प्रार्थना के बाद विष्णु सहस्त्रनाम का जाप किया गया।राष्ट्रगान तथा  गांधी प्रसादी वितरण के बाद  कार्यक्रम समापन किया।
इस अवसर पर गरीब दास साहू,पवन साहू,फिरंता साहू, हरा साहू,भारत साहू,कमलेश्वरी साहू,भोला पटेल,पवन देवांगन,गीता वर्मा,सुमन कौशिक,कमलनारायण साहू,तुलाराम सिन्हा,विजयलक्ष्मी कश्यप,घनश्याम पटेल,भानुप्रताप वर्मा,दिलीप साहू,रोहित साहू,ठाकुर राम साहू,यादवराम सेन,खोमेश वर्मा,घनश्याम साहू,एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरा लीगल वालेंटियर दूर्ग आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विज्ञापन 

   

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न

रानीतराई 20 सितंबर :  स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई, जिला दुर्ग में "ट्रांसजेंडर के अधिकार और पहचान" पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ....

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है