पाटन 02 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 03 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम तिवारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। श्री तिवारी ने नामांकन दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ मीटिंग रखा। जिसमें सभी ने एक जुटता के साथ समर्थन किया और विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पुरुषोत्तम तिवारी के जनपद क्षेत्र क्रमांक 03 में अमेरी करगा, करसा, घुघुवा ,रवेली, राखी पंचायत आता है। जहां के कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित होकर समर्थन देने का ऐलान किया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर फोकस कर लोगों के बीच जाकर जन समर्थन मांगने की बात भी कही गई।