अम्लेश्वर 08 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतीपुर से लक्ष्मी कुमार सिंगौर उपसरपंच बने कुल 14 वोटर में से 8 लक्ष्मी को 5 महेंद्र कुर्रे को 1 रिजेक्ट हुआ।इस तरह लक्ष्मी सिंगौर बने उपसरपंच। ग्राम पंचायत सरपंच मोहन लोधी सहित सभी पंचों ने जीत की दी बधाई।
मोहन लोधी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर गांव का विकास करेंगे उप सरपंच लक्ष्मी सिंगौर
विज्ञापन

