अम्लेश्वर 23 फरवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका अमलेश्वर में अध्यक्ष पद का ताज मतदाताओं ने दयानंद सोनकर को सौंप दिया है।भारतीय जनता पार्टी के लोगों व समर्थित कार्यर्ताओ में अपार खुशहाली का माहौल है। इसी खुशहाली को व्यक्त करने एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए 22 फरवरी को अमलेश्वर नगर में भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर ,अम्लेश्वरडीह ,भोथली , खुडमूडा, में विशाल विजय जुलूस निकालकर नगर वासियों ,मतदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।
आभार रैली के विशाल सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा कि जनता ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताया है, हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के नीतियों और कामों के प्रति जनता ने विश्वास व्यक्त किया है, और पालिका के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भाई दयानंद सोनकर को पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाई हैं ,आगे उन्होंने कहा कि मतदाताओं की इस विश्वास के प्रति हम सब सभी मतदाताओ का आभार व्यक्त करते हैं, उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम लोगों के जिन उम्मीदों के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान किया है पालिका के माध्यम से सभी विकास के कार्यों को पूरा करेंगे और बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कौशिक, जिला उपाध्यक दिलीप साहू, अमलेश्वर मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकार, श्रीमति रेवती दयानंद सोनकर, श्रीमति हर्षा लोकमणि चंद्राकार, श्रीमति नीलम राजेश चंद्राकार, श्रीमति नीलम मिंज, श्रीमति ललिता कुमार साहू, श्रीमति यामिनी मनोज यादव, श्रीमति भारती कैलाश यादव, श्रीमति रामेश्वरी मिलाऊ ठाकुर, श्रीमति सुनीता राहुल साहू, श्रीमति वर्षा कश्यप, श्रीमति हेमलता अमित गेंद्रे श्रीमति सुनीता सुखेदव साहू, मोहन साहू , डॉ आलोक पाल जी, धर्मेंद्र सोनकर, देवानंद ठाकुर, फेरहा राम धीवर, ओम प्रकार साहू, गनपत घीड़ौड़े, सोहन निषाद,रामाधार साहू ,सुखदेव साहू शिव कुमार साहू,दुर्गेश सोनू साहू, मनोहर साहू, कुमार साहू, पुरन साहू, मृत्युजंय देवांगन, बलदेव पाटकर, नारायण यादव, कमलेश साहू, पवन खंडेलवाल, मोनू दास, वेदांत चतुर्वेदी, कुलदीप बैसवाड़े, राहुल साहू, श्रीमति लक्ष्मी देवांगन, नरेंद्र यादव, सुनील विश्वकर्मा, रामेंद्र द्विवेदी, नारायण शर्मा, अमित गेंद्रे, गजाधर साहू, राजेश श्रीवास्तव, सुनील शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।