जामगाँव आर 23 फरवरी : दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव बी मे 20 फरवरी को मतदान हुआ जिसमें ग्राम पंचायत नवागांव बी से श्रीमती कविता जयप्रकाश साहू सरपंच पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 180 वोटों से हराया।
वहीं 35 वर्षीय नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कविता जयप्रकाश साहू ने कहा कि जीत का उद्देश्य गाँव का विकास करना है। यहां सभी प्रकार के मुलभुत सुविधा लाने का प्रयास किया जायेगा जीत के बाद गाँव मे रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया, डीजे के हर गली मुहल्ले पर ग्रामीणों ने नारे भी लगाये।
नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कविता जयप्रकाश साहू को ग्रामीणों ने श्रीफल के साथ मे भगवा गमछा भेंट कर भव्य स्वागत किया।
विजय रैली मे शामिल- श्रीमती कल्पना साहू, नेहा महलवार, तुषांत टंडन, श्रीमती यशोदा साहू, छगनलाल साहू, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती सरस्वती नेताम, लेखराम साहू, ओमीन साहू, भेमराज साहू सहित ग्रामीणों लोग शामिल रहे- दौलत साहू, ईश्वर साहू, मनहरण साहू मानसिंह साहू, जितेन्द्र साहू, तामेशवर साहू, मोहित साहू,गजेंद्र साहू, महेश साहू, विश्राम साहू, रामअवतार सेन, डोमार साहू, टीकमसिंह साहू, चुम्मन साहू, नीलेश साहू, उदय, उमेश साहू, वेदु, राहुल, चेतन साहू,शुभम साहू, राजेन्द्र साहू, रोमन साहू, नरोत्तम साहू, मनोहर साहू, नीलकंठ यादव, चंद्राकांत साहू, निलू, तीरथ, मोनिश साहू, हितेष साहू, सतीश साहू सहित समस्त ग्रामवासी शामिल रहे! यह जानकारी अभिषेक सेन ने दिया।