रानीतराई 22 फरवरी : पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम औंसर डिघारी में सरपंच प्रत्याशी के रूप में 06 प्रत्याशी मैदान में अपना दमखम के साथ चुनाव में अपने पक्ष में वोट करने मतदाताओं से अपील कर रहे थे। आपको बता दे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत औंसर डिघारी के सरपंच के रूप में प्रियालता महिपाल को ग्राम वासियों के द्वारा भारी बहुमत से विजय बनाया है। प्रियालता महिपाल ने जनता का आशीर्वाद मिला है उसका आभार व्यक्त किया है।