पाटन 22 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य रवि सिन्हा आज अपने क्षेत्र क्रमांक 25 के ग्रामों में जाकर आभार प्रकट करेंगे। आपको बता दें रवि सिन्हा अपने गृह ग्राम निपानी से से निकल कर घोरारी,बीजेभाटा, करेला, सुरपा,ओदरागहन, होते हुए पुन: निपानी पहुंचेंगे जहां आभार रैली की समापन होगी।