रानीतराई 23 फरवरी : दुर्ग जिला पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू 24 फरवरी को समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त करने आभार रैली करेगी। जिसमें जामगांव आर भाजपा मंडल के पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
आपको बता दें श्रीमती कल्पना नारद साहू की आभार रैली सर्वप्रथम सुबह 10:00 बजे आगेसरा से निकलेगी जहां मां वृंदा देवी की पूजा अर्चना के पश्चात उमरपोटी, बटरेल , अरमरीखुर्द,रीवागहन,बासीन,खोला, बोरवाय, जामगांव आर,भनसुली,औंरी,धमना,नवागांव में रैली की समापन होगी।