दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में 29 फरवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट अमलेश्वर प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। आपको बता दें कि अम्लेश्वर प्रीमियर टूर्नामेंट में टोटल 8 टीम हिस्सा ले रही है। जिसमें सभी टीम राउंड रॉबिन आधार पर 7-7 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट में विजेता राशि 50,000₹ एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता 30,000₹ एवं ट्रॉफी एवं मैन ऑफ़ द सीरीज रेंजर साइकिल प्रदान किया जाएगा।
शुभारंभ के अवसर पर श्री नोहर साहू पूर्व पंच, कमलेश साहू अध्यक्ष -भा.ज.यु.मो., अमलेश्वर, सुमित साहू महामंत्री – भा.ज.यु.मो., अमलेश्वर अतिथि स्वरूप शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजक समिति अमलेश्वर XI क्रिकेट के सदस्य नरेश ,राजा , डुमेंद्र,बाला,भागवत,दुलेश ,टिकेश,बिट्टू, दुर्जन ,शेखर , जग्गी, बंटी,कामदेव ,कोमल, वीरेंद्र, हेमू ,नीरज एवं मॉर्निंग क्लब अमलेश्वर उपस्थित रहे।