अमलेश्वर 26 नवंबर : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को *संविधान दिवस* के अवसर में महाविद्यालय प्रांगण में वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, क्विज, पोस्टर आदि बनाकर संविधान दिवस के विशेष महत्व को दर्शाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर अमित दीक्षित ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों से अपील किया कि संविधान को पढ़ें, समझे और अपने अधिकार को जाने।
कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. गागेंद्र सिंह राजपूत रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉ हरीश चंद्र दर्रो के मार्गदर्शन में हुआ। डॉ. राजपूत ने संविधान दिवस में सबको शपथ दिलाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं यूजी, पीजी, एवं पी.एच.डी के छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।