अम्लेश्वर 25 जनवरी : दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आ रही है संध्या भरत वर्मा। आपको बता दें संध्या भरत वर्मा सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा के पत्नी हैं। साथ ही श्रीमती संध्या भरत वर्मा 2011 से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं। जिसके नेतृत्व में विधानसभा 2023 के चुनाव में भाजपा के गढ़ पाहंदा (अ) में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने में बहुत मेहनत की है।
“भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति, देमार में हुआ संगीतमय भागवत कथा का आयोजन”
मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती संध्या भरत वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पारिवार से नाता रखती है। श्रीमती वर्मा बचपन से ही राजनीति देखते और समझती आ रही है इसलिए भी इसकी दावेदारी मजबूत मानी जा सकती है। श्रीमती वर्मा एक गृहणी है और साथ ही एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है महिलाओं के साथ जुड़कर गांव में कई धार्मिक कार्य भी कर चुकी है। जिससे जन समर्थन मिल रहा है। श्रीमती संध्या भरत वर्मा ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी भरोसा करके टिकट देती है तो निश्चित रूप से भारी मतों से जीतेंगे।