नागरिकों को मताधिकार में निर्भीक निष्पक्ष, एवं स्वतंत्र होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए

रानीतराई 24 जनवरी स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में स्वीप के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ का आयोजन डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ‌के निर्देशन‌ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा के नेतृत्व मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कराया गया। कार्यक्रम की अतिथि व्याख्याता टीकेश्वर कुमार पाटिल ने मतदाता दिवस पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी देश में लोकतंत्र को संचालित करने के लिए व्यस्क मताधिकार गुप्त मतदान तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पद्धति को आवश्यक माना गया है। भारतीय संविधान में व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक भारतवासी चाहे वह स्त्री हो या पुरुष यदि उसकी आयु 18 वर्ष है उससे अधिक है तो मतदान में भाग ले सकता है। सभी राज्यों में पागल अपराधी दिवालिया और विदेशी नागरिक मताधिकार से वंचित ही रखे जाते हैं। सन् 1988 से पूर्व भारत में मताधिकार प्रताप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष थी परंतु सन 1989 में 61वें संविधान संशोधन द्वारा या आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष कर दी गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है।

प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा भारत में मताधिकार व्यस्क नागरिकों को जाति, धर्म, संप्रदाय, वर्ग, वंश, शिक्षा, संपत्ति, भाषा,लिंग आदि के भेदभाव के बिना उसकी वयस्कता के आधार पर मताधिकार प्राप्त है। भारत में मताधिकार की आयु 18 वर्ष है। भारत के नागरिकों को मताधिकार में निर्भीक निष्पक्ष, एवं स्वतंत्र होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, कार्यालय कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आलोक शुक्ला, सुश्री भारती गायकवाड़, अंबिका ठाकुर बर्मन, रेणुका वर्मा, अतिथि व्याख्याता में टीकेश्वर कुमार पाटिल, शिखा मडरिया, डॉ दीपा बाईन, ‌दानेश्वर प्रसाद एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

विज्ञापन 

Big Breaking; शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज निलंबित

दुर्ग : शिक्षा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौण्डी जिला बालोद श्री जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित...

विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए शुरू हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण, नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने की सराहना

(संतोष देवांगन) पाटन : जय जोहार सेवा जोहार समाज सेवी संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान है। 2 जून से पाटन में विद्यार्थियों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है