रानीतराई 02 सितंबर : विकास खंड पाटन क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कौही में सोमवार 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और बच्चों ने नंदिया बैल और जाता पोरा की पूजा अर्चना किए और खेलकर मजे लिए।
इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति सदैव मानव समाज के अलावा सभी जीव जन्तुओं और दैनिक उपयोग के वस्तुओं को भी तीज त्यौहार के रूप में समय-समय पर आयोजित कर सम्मान देने कि रही हैं। इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का सम्मान दिया जाता हैं। सभी बच्चों को अपने घर के बैल गाय सहित सभी पालतु पशुओं के चारे पानी तथा दैनिक उपयोग के वस्तुओं के महत्व को याद रखते हुए सदैव सम्मान देने की शिक्षा दी गई।