अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने “स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम” में विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

नगर पंचायत व पाटन कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया

पाटन-(संतोष देवांगन) : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन पाटन कालेज के जनभागीदारी व नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले व पार्षद सभापति केवल देवांगन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। वही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. पश्चात् प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने कार्यक्रम के उद्देश्य से अध्यक्ष महोदय क़ो अवगत कराया।⬇️शेष⬇️

 फेसबुक से जुड़े 

नगर पंचायत व पाटन कालेज के जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने कहा की पाटन कालेज में ऐसा कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है इसके लिए प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिए। साथ ही कालेज प्रशासन और छात्र छात्राओं क़ो आशवस्त करते हुए कहा कि आप सभी क़ो जो भी समस्या होंगी उसका त्वरित निराकरण करने का हर संभव प्रयास करूंगा।⬇️शेष⬇️

वही सभापति केवल देवांगन ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए बनाये गए उत्पाद की गुणवत्ता पर अपने विचार रखे। पहले दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अतिथियों के समक्ष साबुन, अगरबत्ती और फिनाइल बनाकर दिखाया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

विज्ञापन 

छाटा में नि: शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पाटन : संचालनालय आयुष विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्राम छाटा, विकासखंड पाटन में विगत 4 जुलाई 2025 को एक दिवसीय नि: शुल्क आयुष...

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक संपन्न; किया अनुभव साझा – दिए महत्वपूर्ण जानकारी

पाटन : आज 05 जुलाई 2025 को कर्मा भवन अटारी पाटन में आयोजित छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है