रानीतराई 14 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले जनपद क्षेत्र क्रमांक 20 के भाजपा से अधिकृत योग्य प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता देवेंद्र चंद्राकर का सघन जनसंपर्क जारी है। और लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
आपको बता दें 14 फरवरी को चुलगहन खपरी, 15 फरवरी को असोगा,16 को झाड़ मोखली, 17 फरवरी को रानीतराई बाजार महाजन चौक बस्ती, 18 फरवरी को पून: असोगा सहित पूरे जनपद क्षेत्र में रैली के साथ जनसंपर्क का किया जाएगा।
श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर लोगों के बीच आम मतदाताओं के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजना को लेकर जा रहे हैं। निश्चित ही भारी समर्थन मिल रहा है। जिससे जीत सुनिश्चित माना जा रहा है।
श्रीमती चंद्राकर लोगों का आशीर्वाद लेने घर-घर दस्तक दे रही हैं जिससे लोग स्वयं उनके समर्थन में साथ चलकर गांव में प्रचार प्रसार कर रहे हैं।