*शासकीय प्राथमिक शाला कौही में प्रवेशोत्सव के दौरान एक पौधा मां के नाम और सम्मान समारोह आयोजित*
*विद्यालय का प्रतिबिम्ब- वालपेपर का प्रकाशन शुरू*
*विद्यालय खुलने के पहले दिन न्यौता भोजन में खीर पूड़ी खाकर बच्चे खुश हुए*
*एकल शिक्षकीय विद्यालय में युक्तियुक्तकरण से तीन शिक्षक मिलने पर शाला परिवार ने शासन के प्रति आभार जताया*
पाटन : प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून को बच्चों के आगमन से विद्यालय गुलजार हो गया। नाना -नानी व अन्य रिश्तेदारों के घर छुट्टी मनाकर बच्चे विद्यालय में अपने दोस्तों से मिलकर खुश नज़र आएं। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला कौही मे 16 जून को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन विविध गतिविधियों के साथ किया गया। वही प्रवेशोत्सव का शुभारंभ एक पौधा मां के नाम के तहत बादाम एवं गुलमोहर पौधे लगाकर किया गया। तत्पश्चात् कक्षा पहली के नवप्रवेशी बच्चों को मुंह मीठा कराकर गणवेश भेंटकर स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया गया।
साथ ही गत शिक्षा सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं उनके पालकों व विद्यालयीन कार्यों में सहयोग देने वाले शिक्षा स्वयं सेवी तथा स्वीपर का सम्मान किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों व जानकारियों को समाहित किए विद्यालय प्रतिबिंब – वालपेपर का प्रकाशन कर शासन से प्राप्त शाला अनुदान का आय व्यय ब्यौरा साझा किया गया। विद्यालय खुलने के पहले ही दिन न्यौता भोजन में खीर पूड़ी खाकर बच्चे खुश हो गए। पूर्व में एकल शिक्षकीय विद्यालय रहे शासकीय प्राथमिक शाला कौही को युक्तियुक्तकरण से तीन शिक्षक मिलने पर शाला परिवार ने शासन के प्रति आभार व्यक्त किए।
👉यह भी पढ़े : सिकल सेल दिव्यांगता शिविर का होगा शीघ्र आयोजन…. जाने कब और कहा
वही शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए सरपंच श्रीमती लीना साहू, पूर्व सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू,पंच सुकदेव निषाद, वरिष्ठ नागरिक सुरेश साहू, संकुल समन्वयक संजय खिलाड़ी,प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, सहायक शिक्षक टोकेन्द्र बिजौरा, त्रिलोचन सिंह साहू, चन्द्रकांत नेताम, शिक्षा स्वयं सेवी श्रीमती लेखा ठाकुर, स्वीपर इन्द्रावन ठाकुर,पालक रमेश साहू सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।