(संतोष देवांगन) पाटन : इस बार हुए नगरीय निकाय चुनाव पाटन 2025 में पहली बार एक संयोग बना है। स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे तब के दो दोस्त एक साथ अभी वर्तमान में पार्षद व सभापति बने है। हम बात कर रहे है हम केवल देवांगन जो पाटन के वार्ड क्र. 11 से पार्षद निर्वाचित हुए है व उन्हें लोक निर्माण विभाग प्रभारी बनाया गया है।
वही उनके मित्र देवेन्द्र ठाकुर जो पाटन के वार्ड 15 से पार्षद निर्वाचित हुए है और उन्हें राजस्व एवं बाजार विभाग का प्रभारी बनाया गया है। ये संयोग पहली बार पाटन नगर पंचायत में देखने को मिला जो कि ये दोनों भाजपा समर्थित पार्षद है। दोनों पार्षद युवा और नई सोच से प्रेरित हैं। जिसका लाभ नगर पंचायत पाटन को मिलेगा।