अम्लेश्वर 29 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट के सर्वांगीण विकास के लिए सरपंच पद के प्रत्याशी बने युवा नेता समाज सेवी रूपेंद्र राजू साहू। आपको बता दे रूपेंद्र राजू साहू परिक्षेत्र साहू संघ झीट के युवा संयोजक है और अम्लेश्वर मंडल भाजपा के युवा मोर्चा के महामंत्री है।
श्री साहू कल 30 जनवरी को नामांकन रैली के साथ ग्राम पंचायत झीट के सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल करेंगे। रैली न्यू बाजार चौक (कला मंच)से निकलेगी जिसमे बड़ी संख्या में महिला पुरुष सहित युवाओं के टोली शामिल होंगे।
भाजपा समर्पित सरपंच प्रत्याशी रूपेंद्र राजू साहू ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सरपंच पद की प्रत्याशी बना हूं। आम जनता नेता नहीं बेटा चुनेंगे और केंद्र के मोदी सरकार और राज्य के विष्णु देव सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है ग्राम की जनता मुझे आशीर्वाद देकर विजय बनाएंगे।