रानीतराई 07 फरवरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद साहू ने समर्थकों के भारी लाव लस कर के साथ शुक्रवार को घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। यहां उन्होंने अपने समर्थन में वोट मांगे। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू ने अपने घर से पूजा अर्चना आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात श्रीमती साहू क्षेत्र के दौरे पर निकले इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बीते पंद्रह वर्षों से प्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर काम किया है। भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को फोकस कर आम लोगों के हित में विकास कार्य किया है। चुनाव में सफलता के लिए महिला समर्थकों के साथ मतदाताओं के समक्ष जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं।
विधान सभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी व समर्थक।
इस दौरान केसर साहू, साहू, कांति साहू, गीता नेताम, गंगा अग्रवाल, उर्मिला सोनी, बुधंतीन मारकांडेय, धनेशवरी ठाकुर, बेला सोनी, शैली सोनी, यशोदा, कोमिन अग्रवार सहित अधिक संख्या मे लोग शामिल रहे।यह जानकारी अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी ने दिया।