पाटन 26 मई: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दैमार में एक तालाब में अचानक मछली मर कर पानी के ऊपर आकर किनारे में आने की जानकारी समाने आई है ।
मिली जानकारी के अनुसार लोगो के निस्तारी तलाब है जिस पर मछली मरने की जानकारी मिल रही है।किस कारण से मछली मरकर तालाब के किनारे लग रहा है जिसका कारण अज्ञात है । मछली मरने के कारण तालाब से बहुत ज्यादा दुर्गन्ध बदबू आ रहा है।जिस कारण से लोगों में नाराजगी है।