उतई 12 अप्रैल : तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन ग्राम पतोरा मे 20 और 21 अप्रेल को किया जा रहा है। जिसकी तैयारी हेतु टेंट लगाने का कार्य तहसील साहू संघ के युवा संयोजक गोपेश साहू एवं देवकुमार साहू के द्वारा कार्यक्रम स्थल मे पूजा पाठ क़र गति प्रदान किया गया।
आपको बता दे कि 20और 21 अप्रैल को होने वाले विशाल कर्मा जयंती और सामूहिक आदर्श विवाह के लिए भव्य पंडाल का निर्माण ग्राम पतोरा के पावन भूमि के किया जा रहा है जंहा तहसील साहू संघ के अंतर्गत आने वाले 99 इकाई के महिला पुरुष सहित युवक युवती बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।जिसकी प्रारंभिक तैयारी की जा रही है।