पाटन 18 अप्रैल : दुर्ग जिला अंतर्गत विभिन्न ग्रामों और शहरी क्षेत्रों में इन दिनों शादी की सीजन चल रहा है जंहा लोग लाखो रुपया खर्च करके डीजे धूमाल देर रात तक बजाया जा रहा है। वही छत्तीसगढ़ शासन सहित विभिन समाज के द्वारा आदर्श विवाह का शुरुआत भी किया गया है । जंहा शासन प्रशासन भी पीछे नहीं है। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत गरीब अमीर भी भाग लेकर शादी कर खर्च को कम करने की कोशिश किया जा रहा है। लेकिन लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है अभी तो लोगो ने हद ही कर दिया है बारात स्वागत के दौरान लोगो के जान को जोखिम में डाल कर फटाका फोड़ा जा रहा। आपको बता दे कि गण नुमा माडल बनाकर लोग उसमे बम फटाके को ब्लास्ट कर रहे है ।
जिसका वीडियो पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू के द्वारा लिया गया है। जिस पर प्रशासन का हाथ नहीं पहुंच रहा है किसी अनहोनी से बचने के लिए समाज को आगे आ कर इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और शासन प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए और उचित कार्यवाही करनी चाहिए।