चरोदा 5 जून : नगर निगम भिलाई 3 चरोदा अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर चरोदा में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया किया गया। पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ लगाने का संदेश दिया गया। पेड़ का हमारे जीवन के महत्व और इसके ना होने से भविष्य में आने वाली समस्या के बारे में जानकारी दिया गया।
तत्पश्चात आयुष्मान आरोग्य मंदिर चरोदा के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक यशवंत साहू और संयोजिका वर्षा सुल्लेरे, शांत पाटिल के द्वारा मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए घर सर्वे रैली किया गया। जिसमें बताया गया की। घरों में मच्छर दानी का उपयोग करे।
घर में आसपास पानी का जमाव ना होने दे घर में रखे कुलर का नियमित सफाई करे , टायर खाली डिब्बे में पानी जमा ना होने दे । नालियों और गड्ढों में मिट्टी का तेल और जला हुआ ऑयल डालने के बारे में बताया गया। जिसमें मितानिन अन्नपूर्णा साहू के साथ कुसुम साहू, ललिता,सरस्वती,रामेश्वरी,मालती,विमला, कुंती सहित अन्य उपस्थित रहे।