अम्लेश्वर 03 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा के निवासी अशोक सिंगौर ने सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल किया।आपको बता दें सैकड़ो कार्यकर्ता के उपस्थित में ग्राम पंचायत के कार्यलय पहुंच कर नाम निर्देश का फार्म जमा किया।
श्री सिंगौर विशाल रैली के साथ डीजे के धुन में जनसमर्थक के साथ लोगो से सरपंच पद सुशोभित करने के लिए अपील की लोगो ने नारा लगा कर अशोक सिंगौर को आशीर्वाद दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांकरा के पूर्व सरपंच रह चुके हैं श्री सिंगौर जिसके कार्य शैली से पुर ग्राम वासी हैं परिचित।