रानीतराई 08 दिसंबर : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु क्रीडा, साहित्यिक, प्रश्नोत्तरी, रंगोली विभिन्न प्रतियोगिताएँ में संपन्न हुई। 10 दिसंबर को वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने दी।
वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा करेंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर करेंगी। पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन श्री लालेश्वर साहू, मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन श्री लोकमनी चंद्राकर तथा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में डॉ. आलोक शुक्ला ने दी।