करन साहू, सेलुद 03 अगस्त : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला करसा (घुघुवा) में प्रधान मंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार जन सहयोग से न्योता भोजन का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच देवेन्द्र साहू, दिनेश साहू ,मेडम सुलोचना साहू प्रधान पाठक,शशिकला कुर्रे, सतवंतिन बंगड़े मेडम उपस्थित रहे। मिली जानकारी के अनुसार 13 सितम्बर शुक्रवार को सरपंच देवेन्द्र साहू के जन्मदिन पर न्योता भोज का अयोजन किया जाएगा।