अम्लेश्वर 26 जनवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत अमलेश्वर थाना क्षेत्र में पदस्थ टी आई ममता अली शर्मा को विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के हाथों मिला सम्मान
आपको बता दें श्रीमती ममता अली शर्मा वर्तमान में अमलेश्वर थाना के टी आई हैं। वह आपराधिक मामलों एवं शिकायत पत्रों का त्वरित निराकरण करते। क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है एवं जिले को गौरावनित किया है। अपने कार्य को कर्तव्य निष्ठा से करते हैं इसलिए सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रमाण पत्र जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। मौके पर जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।