शिव महापुराण कथा समापन के बाद 55 एकड़ में पालीथीन डिस्पोजल बॉटल का भरमार

अम्लेश्वर 2 जून : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका अम्लेश्वर महादेवघाट में चल रहे शिव महापुराण कथा का आज समापन हो गया है। आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से नगर में सात दिन तक शिव महापुराण कथा का अविरल धारा नगर में बही है ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

आज समापन के बाद 55 एकड़ के मैदान में पसरा गंदगी। शिव महापुराण कथा का श्रवण करने लाखो के संख्या में लोग अम्लेश्वर महादेवघाट के मैदान पहुंचे जिसकी सुविधा के लिए दान दाताओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पानी पाउच से लेकर कोड्रिंग,चाय बिस्केट,पानी बॉटल, भोजन भंडारा आदि आदि के वितरण पांडाल लगा कर किया। हालाकी आयोजक गण के द्वारा भी भोजन भंडारा का व्यवस्था शिव भक्तों के लिए किया गया था।फिर भी लोगो ने अपने से लोगो को खाना पीना का वितरण पांडाल लगा कर वितरण किया।

मजेदार बात यह है कि किसी ने भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया कही पर भी कूडादान की व्यवस्था नहीं की गई जिससे आज पूरे नगर में गंदगी फैला हुआ है।आज के स्थित में यदि हवा तूफान आता है तो स्थानीय लोगों के घर में घुसेंगी पालीथीन और डिस्पोजल बॉटल। अभी तक कही पर भी 55 एकड़ के मैदान में सफाई कर्मी नजर नहीं आया। जगह जगह पड़ी है पालीथीन डिस्पोजल बॉटल का ढेर।आखिर इस गंदगी के श्रेय किसे मिलेगी आम नागरिकों को या फिर उन लोगों जिसने पांडाल लगाकर वितरण किया। कूड़ेदान की व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है