कबीर ने जीवन जीने के रास्ते बताये कबीर के दोहे आज भी प्रसंगिक है – विजय बघेल

सेलुद 2 जून : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेलूद के बावाकुटी में श्री कबीर आश्रम के तत्वाधान मे दो दिवसीय विशाल सत्संग समागम व भोजन भंडारा कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन के अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि कबीर ने जीवन जीने की बाते बताई है । कबीर के दोहे आज भी प्रासंगिक है । आश्रम के कार्यक्रम में प्रतिवर्ष आने के लिए लालियत रहते है आश्रम के संतो और पंथ के लोगों का प्रेम दुलार हमेशा मिलता रहा है ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

अतिथि के रुप में छग साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, दूर्ग जिला भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, सेलूद सरपंच खेमिन साहू, तहसील साहू समाज रिसाली के अध्यक्ष सन्तोष कुमार साहू, तहसील साहू संघ दुर्ग शहर अध्यक्ष पोषण साहू, सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। साहित्य वेदांताचार्य महंत सुकृत साहेब शास्त्री के दिशा निर्देशन मे प्रथम सत्र मे पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा ब्रम्ह मुहूर्त में गुरु महिमा का पाठ प्रातः 9 बजे से भोजन प्रसाद सुरु हुआ। प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक सन्त महापुरुषों के द्वारा भजन, सतसंग, प्रवचन भक्तों द्वारा भेंट बन्दगी पश्चात् भोजन भण्डारा हुआ। संध्या 4 बजे सात्विक महायज्ञ, चौका आरती, स्थानाधिपति पूज्य महन्त साहेब के कर कमलों से एवं पधारे हुए पूज्य महन्त साहेबों, सन्तों, महापुरुषों की भेंट बिदाई व आभार का कार्यक्रम हुआ।

 फेसबुक से जुड़े 

स्थानाधिपति महन्त साहित्य वेदान्ताचार्य साहेब सुकृत साहेब शास्त्री के सानिध्य में संत समागम में प्रवचन देने वैराग्यवान सन्त भूषण साहेब दिल्ली-हरिद्वार के मध्य मेरठ जिला (उत्तर प्रदेश) से, परमपूज्य म. पंचम साहेब शास्त्री कबीर आश्रम लिमतरा से, प. पू. म. श्रीराम साहेब कबीर आश्रम अरसनारा से, प.पू. मं. राधेश्याम शास्त्री साहेब जी कबीर आश्रम नवागांव, संगीत कलाकार ओजस्वी प्रवक्ता मं. अन्तराम साहेब भिलाई सहित अन्य सन्तगणशामिल हुए ।

विशाल संत समागम समारोह में श्री कबीर आश्रम सेलूद के अध्यक्ष संत भूपत् साहेब,संचालक छोटे महंत परमेश्वर साहेब,कोठारी संत हितु साहेब,भंडारी दीवान हीरा साहेब,संत सुखनन्दन साहेब,गायक् भेलसिह साहेब(हारमोनियम वादक)सन्त राजू(नाल वादक)भुनेस्वर साहेब(तबका वादक)संत डेहर दास साहेब(ट्रस्टी)एल डी.हिरवानी, बालक दास,रमेश साहू, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, ग्राम पंचायत सेलूद की सरपंच खेमिन साहू, सन्तोष कुमार साहू, यशवन्त साहु, रमेश देवागन, हरप्रसाद आडिल, प्यारेलाल साहु, कौशल बनपेला , खेमलाल साहू, टी पी शर्मा, लालजी साहू, बृजमोहन साहू तारेन्द्र बंछोर, गोविंद साहू, कृष्ण कुमार साहू, लेखराम साहू भुनेश्वरी साहू, दिलेश्वरी देवाँगन टिकेश्वरी साहू सहित विशाल सन्तगण एवं श्रोता समाज शामिल हुए।

विज्ञापन 

अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग, 11 अक्टूबर / जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु माह नवम्बर 2024 में आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।...

मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण

अम्लेश्वर 11 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दुर्गा विसर्जन की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। 11 और 12...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है