अमलेश्वर 20 नवंबर: भाजपा उत्तर मंडल पाटन के अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने 19 नवंबर को सेवा सहकारी समिति सांकरा का निरीक्षण कर धान खरीदी के संबंध में जानकारी लिया समिति पहुंचने पर जब पूरा प्रांगण खाली पाया तो इस संबंध में पूछने पर प्रबंधक ने बताया कि एक तो सर्वर की समस्या के कारण पंजीयन कराने में किसानों को समस्या हो रही है दूसरी आज पंजीयन करते है तो एक हफ्ते बाद धान बेचने के लिये किसानों को टोकन मिलता है जिसके कारण इस हफ्ते का 2500 बोरे / प्रतिदिन का टारगेट पूरा नही कर पा रहे है अब तक तीन दिनों में 7500 बोरा खरीदी हो जाना था परंतु केवल 2500 बोरे धान ही खरीद पाए है।
इस पर कलेक्टर को फोन कर अवगत कराया जिसे बहुत जल्द सुधार कर उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द धान खरीदी सामान्य रूप से चलने लगेगी।धान ख़रीदी के लिए जरूरी अन्य सारी व्यवस्था दुरुस्त है। चंद्राकर ने प्रबंधक से कहा कि समिति में धान बेचने आने वाले किसानों के साथ सहृदयता के साथ व्यवहार किया जाना चाहिये उन्हें किसी भी प्रकार से समस्या न हो जो भी किसान किसी भी प्रकार से जानकारी चाहे उन्हें दिया जाना चाहिये, साथ मे सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा चंद्राकर, युवा मोर्चा महामंत्री रवि सिंगौर, शक्तिकेन्द्र के संयोजक मनहरण सिंगौर, युवा नेता कामता सिंगौर, प्रबंधक रोहित वर्मा, कर्मचारियों सहित किसान भाई उपस्थित रहे।