स्वच्छता के लिए लापरवाही कर रहे ग्राम पंचायत कर्मचारियों एवं सरपंचों पर होगी कार्यवाही- सीईओ

करन साहू, दुर्ग, 18 जुलाई /जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने आज पंचायतों में संचालित समस्त निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी पंचायत के अधूरे पड़े निर्माण कार्याें पर जिला पंचायत सीईओ श्री देवांगन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिला विकास निधि जनपद पंचायत विकास निधि, समग्र एवं विकास प्राधिकरण जैसे सभी निर्माण कार्यांे को ग्राम पंचायत के स्तर से पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जिला में उपलब्ध कराये। साथ ही लंबे समय से अपूर्ण निर्माण कार्याें वाले पंचायत के संरपचों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किया जाए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 

 फेसबुक से जुड़े 

बैठक में उन्होंने ब्लॉक सीईओ को विकास प्राधिकरण समग्र के निर्माण अप्रारंभ एवं अपूर्ण निर्माण को 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण कराने एवं जिला पंचायत विकास निधि एवं जनपद पंचायत विकास निधि अंतर्गत अपूर्ण/अप्रारम्भ कार्याें की सूची उपलब्ध कराने कहा। स्कूल जतन योजना के अधूरे तहत निर्माण कार्याें में भी प्रगति लाने हेतु कहा गया। जिला पंचायत सीईओ श्री देवांगन ने आंगनबाडी भवनों, सामूदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों में रैन वाटर हारर्वेटिंग अनिवार्य रूप से किये जाने की बात कही।

मनरेगा के तहत कुआं निर्माण, आंगनबाड़ी में शौचालय निर्माण, किचन शेड निर्माण कार्य के प्रस्ताव हेतु आवास के निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुके है उन्हें एम.आई.एस. में अपडेट करने को कहा। राज्य सरकार से प्राप्त मनरेगा योजना के तहत वर्षा ऋतु के दौरान कराये जा सकने वाले अनुमेय प्रधानमंत्री आवास, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाडी भवन, बकरी, मुगी, पशु, शेड, वर्मी कम्पोस्ट, शमशान घाट, नर्सरी, व वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करने कहा। स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा अभिसरण के निर्माण कार्य सृजित मानव दिवस मस्टर रोल की एन्ट्री करने व ग्राम पंचायतों स्वच्छ भारत अभियान द्वारा चल रही गतिविधियों में सरपंच के द्वारा कार्य में लापरवाही किये जाने संबंधित पर धारा 40 के लिए प्रस्ताव के लिए कहा। वहीं स्वच्छता एक आदत में शमिल करने की दिशा में जिले में 1 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन के विषय में चर्चा की। असफल हैण्ड पम्प में रिचार्ज पिट निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास में निर्माण के निर्माण कार्याे में तेजी लाने के लिए निर्माण कार्य हेतु हर सप्ताह लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिससे अपना घर पक्का मकान कं हितग्राहियों का सपना पूरा हो सके। जनपद पंचायत स्तर के कर्मचारियों, आवास के हितग्राहियों को समय-समय में जारी राशि की जानकारी देनेे व उचित मार्गदर्शन करने निर्देशित किया। 30 जुलाई तक ब्लाकवार दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण किये जाने को कहा। बिहान योजना (एनआरएलएम) से जिला दुर्ग को 60 करोड़ का बैंक लिंकेज जिसमें ब्लाक दुर्ग को 1607.78 लाख, पाटन 2200.00 लाख एवं धमधा 2200.00 लाख को लक्ष्य दिया गया हैं। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, बिहान एवं अन्य योजनाओं के सभी प्रमुख अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है