करन साहू, जामगांव (आर)पाटन विकास खंड अंतर्गत शिक्षा सप्ताह ईको क्लब के अंतर्गत सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल जामगांव (आर) में इको क्लब के तहत जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों और बच्चों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” का वृक्षा रोपण किया गया।
उक्त अवसर पर शाला प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा जी, टीचर्स दीपिका मारकंडे , दीप्ति प्रधान,हेमा राजपुत,छात्र छात्राओं सहित शाला परिवार की उपस्थिति रही।
विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मेघनाथ सगरवंशी मंत्री द. पाटन मंडल,अंगेश्वर साहू उपाध्यक्ष द.पाटन मंडल,की उपस्थिति रही।
कु.भावना मेश्राम,हिमांशी ठाकुर, हेमलता साहू,शाक्षी ध्रुव,क्लास 10th के छात्राओ द्वारा रोपित पौधे की संरक्षण के लिए अपना नाम अग्रणीय किया।