स्टाफ डेम का फाटक हो गया है जर्जर ,नही बना तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार

पाटन 22 अप्रैल  : दुर्ग ,धमतरी रायपुर जिला अंतर्गत जल संसाधन विभाग के द्वारा पाटन, अभनपुर, कुरूद ब्लॉक में ऐनिकेट का निर्माण ग्राम पंचायत तरीघाट परसुलीडीही में करवाया गया है। जो आज के समय में स्टाफ डेम का गेट जर्जर हो गया है जिससे निसतरी के लिए पानी के समस्या पैदा हो गया है। और खेती किसानी के लिए भी सिंचाई के लिए समस्या हो गई है। उपस्थित किसानों से चर्चा के दौरान पता चला कि स्टाफ डेम में पानी स्टोर नही होने से खेती किसानी और सब्जी भाजी सहित निस्तारी की समस्या हो गई है वाटर लेबल भी नीचे चला गया है जिससे मोटर पंप बोर भी नही चल पा रहा है।

 फेसबुक से जुड़े 

ग्राम पंचायत तरीघाट के सरपंच अशोक साहू और ग्राम पंचायत केसरा के सरपंच भागवत सिन्हा ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दिया है कि यदि स्टाफ डेम का रिपेयरिंग नही की जाती है और डेम का जो फाटक जर्जर हो गया है उसे नही बनाया गया तो लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया जाना है जिसके जिम्मेदार प्रशासन की होगी जिसका संबधित विभाग को लिखित रूप से सूचना दिया गया है।क्योंकि लगातार 14 माह से जल संसाधन विभाग के चक्कर काट रहे है सरपंच और ग्रामीण

वही जल संसाधन विभाग के अधिकारी को जैसे ही चुनाव बहिष्कार का जानकारी मिला तो रायपुर और धमतरी जिले के एसडीओ मौके निरीक्षण करने पहुंच गए और स्टिमेंट शासन को भेजने की बात कही गई है।वही कुछ देर अधिकारियों से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से बहस भी हुई है अंत में राशि स्वीकृति होने पर अतिशीघ्र काम चालू होने की बात कही गई है। अब देखना यह है की 7 मई को लोक सभा चुनाव है यदि स्टाफ डेम का कार्य चालू नहीं होता है तो क्या लोक सभा चुनाव का बहिष्कार तरीघाट,केसरा, परसुलीडीही ,नवागांव के ग्रामीण करेंगे।

मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे आर के शर्मा कार्य पालन अभियंता रायपुर,आर एल देव कार्य पालन अभियंता धमतरी, एस के सिन्हा एसडीओ धमतरी,विजय वाहने,रायपुर एसडीओ,आर के सिंह कार्यपालन अभियंता रुधरी।

उक्त मौके पर पंच तोमन सिन्हा, प्रकाश सिन्हा ,बेदराम साहू ,अशोक साहू,पुष्कर सिन्हा, छगन साहू, सत्या साहू ,एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

 

मोदी जन्मोत्सव पर अमलेश्वर में ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 से 2 अक्टूबर तक, तैयारी पूरी – कमलेश चंद्राकर

अमलेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। अमलेश्वर भाजपा मंडल ने इस...

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा पहुंचे अध्यक्ष योगेश निक्की भाले एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर के घर

नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले के घर पितृ भोज में शामिल हुए प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर से की...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है