आदर्श ग्राम कौही में हुआ गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

रानीतराई 18 मार्च : पाटन ब्लाक जिला दुर्ग के कौही ग्राम में ग्राम तीर्थ ग्राम प्रवज्जया का कार्य मंदिर परिसर में क्रम ब्लाक स्तरीय प्रज्ञा पिकनिक कार्यकर्ता परिचय एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम के दीप पूजन एवं अतिथि सम्मान के साथ महिला मंडल के बहऩो के द्वारा युग संगीत एवं के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरिश्चन्द्राकरजी शान्तिकुंज प्रति निधि के द्वारा तीर्थ के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। श्री मदन सेन वरिष्ठ कार्यकर्ता ने गुरुदेव के संदेश दिए मुख्य अतिथि के रूप में गांव के सरपंच दीदी श्रीमती मनोरमा टिकरिहा ने उदबोधन के साथ आने वाले समय में पुनः कौही में कार्य क्रम करने की मांग की नारी जागरण के सह प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी सहू दीदी के द्वारा नारी जागरण एवं मंडल को सकरिय करने तथा जिला स्तरीय प्रशिक्षण में बहनों आमन्त्रित किया गया ब्लाक समन्वयक डॉ रामलाल पेण्डरिया के द्वारा पुरे ब्लाक के लिए कार्य योजना तैयार किया गया।

भोजन प्रभारी श्री ओमप्रकाश चन्द्राकर श्री मदन यादव टीम के साथ मौजूद थे श्री पंचराम साहू ट्रस्टी पाटन श्री मेघ वर्मा ट्रस्टी भिलाई श्रीमती देवश्री चन्द्राकर ट्रस्टी रानी तराई श्रीमती देशमुख मां जी ट्रस्टी चरोदा विरेन्द्र साहू अनिल साहू लक्ष्मन साहू श्रीमती पदमा लहरी ट्रस्टी पाटन श्रीमती भारती पेन्डरिया श्रीमती सुशीला सेन शकुंतला यादव श्री डोमन चन्द्राकर यशवंत साहू मिथलेश धीवर पांचू भाई रामकुमार साहू, श्री आर,एस, लहरी‌‌ अवध पटेल तुषार पटेल की उपस्थिति रही २४ कुन्डीय गायत्री महायज्ञ पाटन में सहयोग करने वाले सभी भाई-बहनों का सम्मान के साथ परिचय किया गया एवं अंत मे श्री एस,आर बाधे प्रबंध ट्रस्टी के द्वारा आशिर्वाद दिया गया कार्य क्रम का संचालन नारी जागरण प्रभारी सुश्री रुक्मणी निर्मल दीदी के द्वारा किया गया।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है