दुर्ग 16 मार्च : भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी ने अपने टीम साथ दुर्ग लोक सभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल को जन्मदिन की बधाई देने उनके निवास सेक्टर 5 पहुंचे। वही श्रीमती कलहारी ने श्री बघेल को जन्मदिन के बधाई देते हुए कहा कि मोदी के गारेंटी के तहत आज महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हुई है महतारी वंदन योजना से 12000 रुपया सालाना महिला बहनों को मिलना है।जिसकी शुरूआत हो गई है।और पुरे प्रदेश मोदी के गारेंटी के साथ फिर से भाजपा को विजय बनाकर देश में मोदी सरकार बनाएंगे।
वही दक्षिण पाटन के युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू ने भी अपने समर्थकों के साथ श्री बघेल के निवास पहुंच कर जन्मदिन की बधाई दी है। श्री साहू ने लोक सभा में भारी मतो से विजय होने की अग्रिम बधाई दी है। उन्होने आगे कहा कि मोदी की गारेंटी से प्रदेश के किसान खुशहाल हुआ है। आने वाले लोक सभा में भाजपा को भारी मतो से जीताकर नरेंद्र मोदी के सरकार बनायेंगे।