वार्ड के लोगो नें लगातार दो बार के पार्षद रहा चुके मोहन देवांगन को बनाया निर्दलीय प्रत्याशी

पाटन 04 फरवरी :  पाटन नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 में त्रिकोणीय चुनाव हैं एक ओर कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी तो दूसरी और से भाजपा प्रत्याशी मैदान में खडे हैं, वंही नगर के लोगो नें अपने वार्ड के विकाश और दो बार के पार्षद रहा चुके मोहन देवांगन पर विश्वास जताते हुए फिर दे उन्हें अपना निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारे हैं. आम जनमानस के चर्चा अनुसार मोहन देवांगन एक समाजिक व्यक्तित्व के धनी हैं व हर पर्व महोत्सव में धार्मिक आयोजन के माध्यम से लोगो के बिच अपना सेवा देते हैं. तथा दुख हो या सुख हर पल सहयोग क़ी भावना से आगे खडे रहते हैं. लोगो के अनुसार उन्हें इंदिरा नगर में दो कार्यकाल पुरे 10वर्षो का अनुभव रहा हैं. व सबके समस्याओं को बड़ी सहजता के साथ समाधान करने आगे रहे हैं. राजनितिक दृष्टि से परे होकर सभी क़ी मदद करते आए हैं चाहे वह भाजपा के लोग हो या कांग्रेस के वे सबको लेकर वार्ड के गतिविधि को समस्याओं को सुलझाने में सफल रहे हैं. यही कारण हैं क़ी वार्ड के लोगो नें उनके काम क़ी सराहना करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस व भाजपा के बिच खड़ा किया हैं।

वार्ड वासियो के अनुसार इसबार आसामजिक तत्वों क़ी रोकथाम, महिला बहनो के लिए सुरक्षा के प्रबंध, नगर में शांति व्यवस्था, सहित वार्ड में नशा मुक्ति सहित अन्य विषयो पर कार्य करने हेतु वार्ड वासीयों नें एक शिक्षित, अनुभवी व समाजसेवी व्यक्ति को अपना मुखिया बनाने मन बना चुके हैं. जिसका अच्छा प्रतिफल नजर आने लगा हैं. व लोग खुलकर मोहन देवांगन के पक्ष में. प्रचार कर रहे हैं. वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी मोहन देवांगन से चर्चा करने पर बताया क़ी वे जनभावनाओं के प्रत्येक बातो को निभाने दृढ संकल्पीत हैं. व नगर के महिला बच्चो बुजुर्गों के द्वारा मुझपर जो आशाये बने हुए हैं वार्ड के विकास व सुरक्षा के लिए तो उसे पुरे तन मन धन से पूरा करने मै तत्पर हू व वार्ड वासियो के विश्वास ओर खरा उतरने पूरा पूरा प्रयास हम सब एकजुट होकर एक मत से मिलकर करेंगे. वार्ड के लोगो नें विगत दस वर्षो तक मुझे अपना प्यार दुलार संम्म्मान व मेरे कार्यों को सराहा इसका मै सभी का शुक्रगुजार हू आभारी हू, तथा आज फिर से मुझपर विश्वास जताते हुए मुझे प्रत्याशी के रूप में खड़ा कर मुझपर जो विश्वास बनाये हुए हैं उसे मै पूरा करने संकल्पित हू. इसी तरह मुझे वार्ड वासियो का प्यार आशीर्वाद मिलता रहे।

 फेसबुक से जुड़े 

आपको बता दे क़ी वार्ड क्रमांक 02से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन देवांगन लगातार दो पंचवर्षीय, दस वर्षो का राजनितिक अनुभव व पढ़े लिखें शिक्षित युवा हैं जिनके विचारों व कार्यों में सामजिक समरसता का भाव छलकता हैं. ऐसे ऊर्जावान युवा को इंदिरा नगर पाटन के प्रबुद्ध जनो नें उनके. कार्यों के दम. पर फिर से एक बार अपना प्रत्याशी बनाया हैं. व वार्ड में. दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के. प्रत्याशी से आगे होने क़ी चर्चा वार्ड में हो रही हैं।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है