भंसूली(के)में हुआ आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज बोरीद परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन

आदिवासियों का इतिहास छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित रहा है…अशोक साहू

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भंसूली(के)में हुआ आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज बोरीद परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन!

 फेसबुक से जुड़े 

रानीतराई।आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज बोरिद परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन ग्राम भंसूली(के)में आयोजित किया गया।
सामाजिक पदाधिकारीयों ने सुबह 11 बजे भव्य कलश यात्रा,आदिवासी नृत्य करते हुए गौरा गौरी के साथ गली भ्रमण किया।भोजन पश्चात सामाजिक उत्थान में परिचर्चा किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री विधायक पाटन माननीय भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे, अध्यक्षता राजेश ठाकुर अध्यक्ष जिला आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज दुर्ग ने की,विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप,कमलेश नेताम संरक्षक,तुलसी गैंदलाल डहरिया सरपंच,संतलाल ठाकुर अध्यक्ष तहसील आदिवासी समाज,अरुणा ठाकुर,निलेंद्र कतलम,रूपेंद्र कतलम,उमाशंकर नेताम,मेघनाथ नेताम,सुमेश्वर ठाकुर,जीवन ठाकुर,महादेव ठाकुर,जगन्नाथ ठाकुर,संगीता सोरी,दुलार ठाकुर थे।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने आदिवासियों का इतिहास छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित रहा है।समाज के लिए समर्पण से ही समाज का उत्थान संभव है।
जप सभापति दिनेश साहू ने आदिवासी ध्रुव समाज ने जल जंगल जमीन की रक्षा के साथ साहसिक,ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करता है।
जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने समाज के कुरीतियों पर अंकुश लगाने का आह्वान किया।
मंच संचालन दिनेश ठाकुर,आभार परिक्षेत्र अध्यक्ष मोहन ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर कैलाश ठाकुर,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,कमलेश साहू उपसरपंच, डा के के साहू,सतानंद ठाकुर,रामसिंग ठाकुर, वीरसिग ठाकुर,राजेंद्र नेताम,राजेश ठाकुर,बरन ठाकुर,नकुल ठाकुर,बीरबल,रामसाय,पूरन ठाकुर,छबि ठाकुर, बी आर ठाकुर,सुरेश नेताम, रजिया ठाकुर,सुनीति ठाकुर,चमेली,सरोज,करुणा,कुंती,हिरौंदी,उर्वशी,यशस्वी,बिमला ठाकुर,किशोर साहू,गोपाल साहू,डा हेमंत साहू,संतराम साहू,नरेश देवांगन,महेश साहू,रामचरण साहू,बालमुकुंद साहू,कार्तिक ठाकुर,सांवत ठाकुर,चेतन ठाकुर,नारायण ठाकुर,रोशन ठाकुर,रोहित,गणेश,हरीश ठाकुर,गौतम ठाकुर,टोमन, खोमन ठाकुर,तेजबती,तामेश्वर ठाकुर,धनेश ठाकुर सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

घुघवा(करसा) उत्तर पाटन जन समस्या निवारण शिविर का हुआ शुभारंभ

पाटन 22 नवंबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत को ग्राम घुघुवा के आत्मानंद विद्यालय प्रांगण में आज 22 नवंबर को जिला स्तरीय जन समस्या...

आदर्श ग्राम कौही निवासी योगेश्वर साहू बने, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष विजय बघेल का माना आभार

रानीतराई 22 नवंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति रानीतराई के प्राधिकृत अध्यक्ष बने आदर्श ग्राम कौही के निवासी योगेश्वर साहू। श्री साहू...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है