समाज मानव के विकास के लिए कार्य करता है। यह ऐसी संस्था है, जो मानव द्वारा निर्मित है और मानव ही इसके अंग है- जितेंद्र वर्मा

विज्ञापन 

मन की बात, कोसरिया यादव समाज सर्किल रानीतराई के वार्षिक अधिवेशन और पाटन नगर परमेश्वरी जयंती महोत्सव 2024 में शामिल हुए दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

समाज मानव के विकास के लिए कार्य करता है। यह ऐसी संस्था है, जो मानव द्वारा निर्मित है और मानव ही इसके अंग है- जितेंद्र वर्मा

 फेसबुक से जुड़े 

आज दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पाटन नगर पंचायत के अख़रा मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुना। जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया की यह मोदी सरकार के इस दूसरा टर्म का 110 वी कड़ी के रूप मे आखिरी मन की बात है। क्योंकि मार्च महीने में आदर्श आचार संहिता लग जायेगी जिसके कारण 3 महीने तक मन की बात कार्यक्रम बंद रहेगी। मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी ने कहा की तीन महीने के बाद 111वीं कड़ी के रूप में शुभअंको के साथ शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में हरप्रसाद आडिल, निशा सोनी, रानी बन्छोर, माधव वर्मा, पुष्पलता कश्यप, लता वर्मा, देवप्रसाद कश्यप, नागेंद्र कश्यप, सरस्वती निषाद, हेमन्त यादव, अमित वर्मा, रिंकू वर्मा, समीर बन्छोर, हसदेव देवांगन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यादव कोसरिया समाज रानीतराई सर्किल के कार्यक्रम का आयोजन ग्राम तरीघाट मे किया गया. जिसको संबोधित करते हुए जितेंद्र वर्मा नें कहा पूरे प्रदेश के नजरिये से देखा जाए तो यादव समाज एक ऐसा समाज हैं जिनका हर एक घर परिवार से गौ सेवक होने के नाते घरेलू संबंध होता है वो हर किसी के सुख और दुःख में यह समाज सदैव साथ होता है। इस कार्यक्रम मे जितेंद्र वर्मा के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता संतराम कुंभकार, सरपंच ग्राम पंचायत तरीघाट अशोक साहू, अध्यक्ष लच्छी राम यादव, देव चरण यादव, संतु राम यादव, नारायण यादव, गोविंद यादव, चिंता राम यादव, गोकुल यादव, राधे कृष्ण यादव, एवं सभी पाली से आये समाज के साथीगण उपस्थित थे।

देवांगन समाज पाटन नगर द्वारा आयोजित माँ परमेश्वरी महोत्सव एवं शोभायात्रा में शामिल हुए। दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा नें माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर समस्तजनों के लोकमंगल की कामना कर आशीष प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में पाटन नगर के देवांगन समाज से बलदाऊ भाले, योगेश निक्की भाले, विनोद देवांगन, ललित देवांगन, हेमन्त देवांगन, कमलकांत देवांगन, भागेश देवांगन, केवल देवांगन, हर्ष भाले, छोटे लाल देवांगन एवं समाज के नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

अम्लेश्वर 15 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमा क्षेत्र के लगभग 290 से ज्यादा आवास लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में आज 268 जोड़े का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा

दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर के द्वारा ली गई ।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है