दुर्ग, 06 जनवरी 2024/ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आज प्रथम दुर्ग नगर आगमन हुआ। बटालियन हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों ने एक-एक गुलाब का पुष्प भेंट कर मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किये। मुख्यमंत्री जी के साथ श्री ओम माथुर और श्री किरण सिंह देव का भी दुर्ग आगमन हुआ। स्वागत में विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, श्री गजेंद्र यादव, पूर्व विधायक श्री दयाराम साहू, श्री जागेश्वर साहू, श्री प्रीतम साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा संभाग आयुक्त श्री एस. एन. राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसएसपी श्री आर. जी गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।