शोक समाचार
ग्राम सांतरा(पाटन) के जवान मिथिलेश कुमार चंद्राकर नही रहे।हार्ड अटैक से दिल्ली में मौत हो गई
आज अंतिम संस्कार पर ग्राम सांतरा के लोगो ने दी नम आंखों से विदाई
पाटन: पाटन ब्लाक के ग्राम सांतरा(पाटन) निवासी बीएसएफ के जवान मिथिलेश कुमार चंद्राकर उम्र 39 साल पिता मेघनाथ चन्द्राकर की दिल्ली में अचानक ऑटो में बैठते वक्त हार्ड अटैक आ गया।जिनकी मौत हो गई थी।बताया जाता है की रॉयपुर एयरपोर्ट में सुबह 9 बजे दिल्ली उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से लाया गया।उसके बाद आज 27 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे उनके गृह ग्राम सांतरा में स्व मिथिलेश चन्द्राकर का अंतिम संस्कार किया किया गया। पूरा गांव वीर जवान को सलामी देकर नम आंखों से विदाई दी।वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने प्रशासनिक अधिकारी सहित उनके मित्रगण एवं परिवार के सदस्य गण सहित पाटन विधानसभा के भूतपूर्व सैनिक के पदाधिकारी गण भावपूर्ण श्रद्धांजलि देश की वीर जवान को दी है।