सेलुद: थाना उतई क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उतई थाना पहुंचकर ग्राम सेलूद के गली गली में बिक रहे अवैध शराब एवं नशीली पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।सेलूद सहित आसपास के क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबारीयो की भरमार हो गयी है। जिसे जड़ से खत्म किये बैगर क्षेत्र में शांति का वातावरण नही बन पाएगा। रसूखदार लोगो के संरक्षण में चल रहे शराब माफियो पर जब तक कार्यवाही नही किया जाएगा तब तक ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को जगाने के लिए काम करते रहेंगे।गली गली में शराब एवं नशे की अवैध धंधों के कारण महिलावो में सुरक्षा की भावना को लेकर चिंता होते रहती है। सेलूद सहित आसपास में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो एवं उनको संरक्षण देने वालो के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही होनी चाहिए उसके लिए सरपंच श्रीमति खेमिन साहू सहित कार्यकर्तावो ने ज्ञापन सौंपा।उक्त अवसर पर रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक, रामाधार यादव, गोविंद साहू पंच, लवण बंजारे, भोलाराम साहू बूथ अध्यक्ष, छत्रपाल सिंग, हितेश साहू उपस्थित रहे।