सुरपा में 30 दिसंबर को भव्य पंथी प्रतियोगिता का आयोजन होगा,31 दिसंबर को

विज्ञापन 

जामगांव आर : दिसंबर का पावन महीना चल रहा है 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सतनामी समाज द्वारा संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई जाती है इसी कड़ी सतनाम धर्म जागरुक सतनामी समाज एवं समस्त ग्रामवासी सुरपा के तत्वाधान में 30 दिसंबर को भव्य पंथी प्रतियोगिता एवम 31 दिसंबर को रात्रिकालीन कार्यक्रम छन्नू मन्नू छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी निपानी, जिला-बालोद की प्रस्तुति होगी।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सतनाम धर्म प्रवर्तक, मानव मानव एक समान के संदेश वाहक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 267वीं जयंती के अवसर पर एक दिवसीय भव्य पंथी प्रतियोगिता 30 दिसंबर को रखा गया है जिसमे विभिन्न जिलों से पंथी नृत्य पार्टियों को आमंत्रण भेजा गया है आयोजक समिति के मीडिया प्रभारी विवेक नारंग से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल अनंत (अधीक्षक अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रायपुर (छ: ग)),अध्यक्षता श्रीमती रेखा डॉ सरोज साव (सरपंच ग्राम पंचायत सुरपा),विशेष अतिथि सुखसागर प्रसाद कोशले (राज्यपाल पुरस्कृत प्राचार्य शा.उ.मा.वि. अछोली, बेरला),डॉ. कल्याण दास (व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुसमी, बेरला),अरुण टंडन (सहायक अनुसंधान अधिकारी, सिंचाई विभाग रायपुर छ.ग.),सुखदेव बंजारे (अंतर्राष्ट्रीय पंथी कलाकार, भिलाई-3), अतिथि सम्मितित होंगे।
दीप प्रारज्वलन एवं झण्डारोहण 3.30 को संपन्न होगा, प्रवेश शुल्क 251रुपए रखा गया है,1600रुपए सदाबहार राशि 20 पार्टी को प्रदान किया जायेगा भोजन व्यवस्था रात्रि 1 बजे तक रहेगा मंच संचालक मायाशंकर नारंग द्वारा किया जायेगा। भव्य पंथी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपए, द्वितीय पुरुष्कार 12 हजार रुपए, तृतीय पुरूस्कार 9 चतुर्थ पुरुस्कार 7 हजार एवम पंचम पुरुस्कार 5 हजार रुपए एवम आयोजक समिति की ओर से मोमेंटो प्रदान किया जायेगा। महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरुस्कार 5 हजार,द्वितीय पुरुस्कार 4 हजार रुपए,तृतीय पुरुस्कार 3 हजार रुपए विजेता मंडली को आयोजक समिति द्वारा प्रतीक चिह्न दिया जायेगा, विशेष पुरुस्कार, प्रथम मंचस्त, एवम सदाबहार पुरुस्कार भी आयोजन समिति एवम दानदाताओं द्वारा रखा गया है।

दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 के सभी गाँव में मिल रहा है दिलीप साहू को समर्थन

सेलुद 22 जनवरी : दुर्ग जिला पंचायत अंतर्गत पाटन क्षेत्र के ग्राम चीचा निवासी युवा भाजपा नेता ने दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 से...

जिला स्तरीय झेरियां यादव समाज युवक युवती परिचय व प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

भिलाई -3 :  छत्तीसगढ़ झेरियां यादव समाज भिलाई 3 चरोदा परिक्षेत्र एवं जिला दुर्ग के तत्वाधान मे भिलाई 3 की पावन भूमि मंगल भवन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है