संत शिरोमणि गुरु घासीदास का सिद्धांतो को आत्मसात करें…अशोक साहू
भंसूली(आर)में हुआ गुरु घासीदास जयंती एवम् पंथी नृत्य प्रतियोगिता
जामगांव आर।स्थानीय सतनामी समाज एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती एवम् पंथी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता रूपचंद साहू सभापति जप,विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,अभिषेक चंद्राकर समाजसेवी,लक्ष्मी चंद्राकर सरपंच,मोरज चंद्राकर,हिमेंद्र चंद्राकर ने बाबा जैतखंभ,गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,एवम् शांति की मंगलकामना किए।
इस अवसर पर शीतल कोठारी,मोती मारकंडे,स्वाति मारकंडे,डेविड चंद्राकर,राजा,लोकेश साहू,बिंदे लाल कौशिक,मंशा बघेल,रामेश्वर कौशिक,श्यामलाल मंडल,चोवा कौशिक,सुधांशु कौशिक,बिरेंद्र मंडल,विकास जोशी,सुमित डहरे,लक्ष्य मारकंडे,राजेंद्र मारकंडे,रतन बघेल,संतोष बंजारे,संतोष डहरे,हर्ष,दिलेश्वर,चेतन कोसरे,जय कुमार,धनश्याम,नरेंद्र जोशी सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।